बंद करे

ऊर्जा संरक्षण डेश बोर्ड (ECDB)

30/12/2022 - 30/06/2023

नरसिंहपुर प्रदेश का एकमात्र जिला है जहां प्रशासन द्वारा ऊर्जा संरक्षण डेश बोर्ड (ECDB) के माध्यम से सरकारी कार्यालयों में महत्वपूर्ण विद्युत बचत की जा रही हैl ECDB कार्यालय में ऐसी जगह लगाया जाता है, जहां सभी अधिकारी कर्मचारी एवं आगंतुक इसे देख सकें, तथा हर माह होने वाली खपत (यूनिट) तथा पिछले वर्ष इसी माह होने वाली खपत की तुलना कर सकें l कम खपत यानि ग्रीन कॉलम में प्रतिशत में प्रदर्शित की जाती है, जबकि अधिक खपत रेड कॉलम में प्रदर्शित की जाती है, कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी इसे देखते रहते हैं तथा अगले माह ग्रीन कॉलम यानि ऊर्जा बचत के कॉलम में रहने हेतु मिलजुल कर प्रयास करते हैं। कार्यालय प्रमुख माह में एक या दो बार सभी की बैठक कर ऊर्जा बचत हेतु प्रोत्साहित करते हैं, जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा भी ECDB का निरीक्षण सतत जारी रहता है|

देखें (369 KB)