एक जिला एक उत्पाद (गाडरवारा तुअर दाल) के बारे में
नरसिंहपुर जिला कृषि प्रधान जिला है। एशिया की सबसे उपजाऊ भूमि कलमेटाहार नरसिंहपुर में है, इसलिए जिले में अच्छा उत्पादन होता है।
एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा तुअर दाल का चयन किया गया हैं।
वर्तमान में नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा तुअर दाल का रकबा 30500 हेक्टेयर हैं जिसका उत्पादन 50000 MT हैं ।
मुख्य व्यवसायिक स्थल – संपूर्ण मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली आदि शहरों में गाडरवारा तुअर दाल प्रसिद्ध है।
गाडरवारा तुअर दाल अंतर्गत गाडरवारा आर्गनिक फार्मर प्रोडयूसर कंपनी गाडरवारा का चयन किया गया है। करेली एवं गाडरवारा में तुअर दाल (हेंडमेड दाल) का हब स्थापित करते हुए मानक स्तर की गुणवत्ता एवं पैकेजिंग तैयार कर हेण्ड मेड गाडरवारा तुअर दाल बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व.सहायता समूहों (SHG) /एफपीओ के माध्यम से हेण्ड मेड दाल बनाई जा रही है।