बंद करे

बरमान घाट

दिशा
श्रेणी धार्मिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

बरमान, नरसिंहपुर, सागर, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 पर 24 कि.मी. एवं करेली रेल्वे स्टेशन (इटारसी-जबलपुर) से 12 कि.मी. की दूरी पर नर्मदा नदी के तट पर स्थित है । यह परमपिता ब्रम्हा जी की यज्ञ स्थली एवं रानी दुर्गावती का मंदिर हाथी दरवाजा तथा बराह प्रतिमा दर्शनीय हैं । यहां नर्मदा नदी सात धाराओं में बहती है । यहां पर मकर संक्राति से बसंत पंचमी तक मेला लगता है । जिसमें जिला प्रशासन की ओर से जन-जागरण हेतु विभिन्न विभागों-कृषि, सहकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की प्रदर्शनी लगाई जाती है ।

फोटो गैलरी

  • नर्मदा नदी, बरमान घाट
  • बरमान घाट, नर्मदा नदी, नरसिंहपुर

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग

निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर एयरपोर्ट (IATA: JLR, ICAO: VAJB) है, जिसे डुमना एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। नरसिंहपुर से इसकी दूरी लगभग 120 KM है।

ट्रेन द्वारा

करेली रेलवे स्टेशन पश्चिमी मध्य रेलवे क्षेत्र में है। इसका रेलवे कोड KY है। इटारसी जंक्शन (डाउन साइड) से 145 KM और जबलपुर जंक्शन (अप साइड) से 100 KM दूर है। नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पश्चिमी मध्य रेलवे क्षेत्र में है। इसका रेलवे कोड NU है। इटारसी जंक्शन (डाउन दिशा ) से 161 KM और जबलपुर जंक्शन (अप दिशा ) से 84 KM दूर है।

सड़क मार्ग

32 K.M., रेल्वे स्टेशन नरसिंहपुर से दूर N.H 44 पर | करेली रेल्वे स्टेशन से 12 K.M. की दूरी पर |