झोतेश्वर मंदिर
दिशामध्य रेल्वे के मुंबई-कोलकाता मार्ग पर श्रीधाम (गोटेगांव) रेल्वे स्टेशन से 15 कि.मी. की दूरी पर प्रकृति की मनोरम छठा के बीच बना मां राज-राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी का विशाल एवं भव्य मंदिर दर्शनीय है । यहां झोतेश्वर मंदिर, लोधेश्वर मंदिर, हनुमान टेकरी, विचार शिला एवं स्फटिक से निर्मित शिवलिंग भी दर्शनीय है । यह जगत गुरू शंकराचार्य ज्योतिष एवं द्वारिका पीठाधीश्वर सरस्वती जी महाराज की तपोभूमि एवं कर्मभूमि भी है । यहां पर बसंत पंचमी के अवसर पर सात दिवस का मेला लगता है ।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
वायु मार्ग
निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर एयरपोर्ट (IATA: JLR, ICAO: VAJB) है, जिसे डुमना एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। नरसिंहपुर से इसकी दूरी लगभग 120 KM है।
ट्रेन द्वारा
श्रीधाम रेलवे स्टेशन पश्चिमी मध्य रेलवे क्षेत्र में है। इसका रेलवे कोड SRID है। इटारसी जंक्शन (डाउन साइड) से 192 KM और जबलपुर जंक्शन (अप साइड) से 53 KM दूर है।
सड़क मार्ग
श्रीधाम रेलवे स्टेशन से 15 कि.मी. की दूरी पर |