नरसिम्हा मंदिर
दिशाश्रेणी ऐतिहासिक, धार्मिक
18 वीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण जाट सरदारों ने कराया था एवं नरसिंहजी की मूर्ति स्थापित की थी । जिला मुख्यालय में स्थित भगवान विष्णु के मानव अवतार नरसिंहजी का भव्य मंदिर दर्शनीय है ।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
वायु मार्ग
निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर एयरपोर्ट (IATA: JLR, ICAO: VAJB) है, जिसे डुमना एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। नरसिंहपुर से इसकी दूरी लगभग 120 KM है।
ट्रेन द्वारा
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पश्चिमी मध्य रेलवे क्षेत्र में है। इसका रेलवे कोड NU है। इटारसी जंक्शन (डाउन दिशा ) से 161 KM और जबलपुर जंक्शन (अप दिशा ) से 84 KM दूर है।
सड़क मार्ग
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से 5.3 KM दूर और बस स्टैंड से 3.5 KM दूर है।